जो शख्स अश्कों को आँखों में थाम लेता है
उसकी आँखों में ही उसकी पूरी जिंदगानी है...!
सांस थम थम के जब भी कभी चलती है
हर एक सांस में बस एक ही कहानी है...!
तेरे दर पे भी कभी आ के कोई ठहरा था
नयी है बात....मगर हो गयी पुरानी है.....!
तू अपने ख़्वाबों में मशगूल नहीं देख सका
उसके ख़्वाबों की फकत एक तू निशानी है.....!
ख़्वाब को चाहे कोई कितना दबा ले लेकिन
बिखर गए तो समझो खत्म जिंदगानी है...!
***पूनम***
आज और अभी...
khwaab hain to zindgi hain...unhe poora karne kee chaahat hee to wajah hai jeene kee...
जवाब देंहटाएंexcellent!!!
anu
सांस थम थम के जब भी कभी चलती है
जवाब देंहटाएंहर एक सांस में बस एक ही कहानी है...
प्रेम की एक ही कहानी होती है ... हर सांस में बसी होती है ...
तू अपने ख़्वाबों में मशगूल नहीं देख सका
जवाब देंहटाएंउसके ख़्वाबों की फकत एक तू निशानी है..........bahut khub di
दोनों ही शेर खूबसूरत
जवाब देंहटाएंबहुत खूबशूरत प्रस्तुति,भावपूर्ण शेर,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: रिश्वत लिए वगैर...
तेरे दर पे भी कभी आ के कोई ठहरा था
जवाब देंहटाएंनयी है बात....मगर हो गयी पुरानी है.....!
पर उनकी यादें तो आज भी जेहन में ताज़ा है.........
waah bahut badhiya ...
जवाब देंहटाएंउसके ख़्वाबों की फकत एक तू निशानी है.....!
जवाब देंहटाएंGood one!