रविवार, 25 दिसंबर 2011

तेरा होना......





अश्क बन जाऊं तो आँखों में छुपा सकता है !
दर्द बन जाऊं तो गीतों में  बदल  सकता   है !!

बनूँ   मुस्कान तो   होठों पे सजा   सकता   है !
बनूँ धड़कन तो अपने दिल में छुपा सकता है !!

गर बनूँ मोती गले मुझको लगा सकता है !
या बनूं फूल तो दामन से लगा सकता है !!

बन गयी खुशबू तो तू खुद भी महक सकता है !
जानती  हूँ   मुझे  तू दिल  से लगा सकता   है !!

मेरे  हमराज ! मेरे  दोस्त ! तेरे  इक होने  से !
मेरे  जीवन  का  हर अंदाज बदल सकता है !!

13 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे हमराज ! मेरे दोस्त ! तेरे इक होने से !
    मेरे जीवन का हर अंदाज बदल सकता है !!


    ये दो लाइन बेहतरीन हैं बाकि पूरी नज़्म बहुत खूबसूरत !

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या कहने, आपकी हर एक line बहुत ही लाजवाब हैं पूनम जी


    (आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक अभिनन्दन;
    एक प्यार भरा अनुरोध)

    जवाब देंहटाएं
  3. बन गयी खुशबू तो तू खुद भी महक सकता है !
    जानती हूँ मुझे तू दिल से लगा सकता है !!

    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  4. कल 27/12/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छे पूनम जी बढ़िया हैं शेर......चौथे शेर में कुछ कमी सी लगी|

    जवाब देंहटाएं
  6. बन गयी खुशबू तो तू खुद भी महक सकता है !
    जानती हूँ मुझे तू दिल से लगा सकता है !!

    दिल को छूने वाला शेर पूनम जी ..सारी गज़ल प्रेम को बयां करती है !

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह वाह हर शेर खुबसूरत शेर दाद को मुहताज नहीं , बहुत खूब ....

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरे हमराज ! मेरे दोस्त ! तेरे इक होने से !
    मेरे जीवन का हर अंदाज बदल सकता है !!बिलकुल सही.....एक शख्स का साथ जीवन को क्या से क्या बना देता है.

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह ………बहुत ही खूबसूरत अशरार्।

    जवाब देंहटाएं