तेरे आने का धोखा भी बड़ा ही हसींन है
जानकर अजनबी होना बड़ा ही हसीं है !
तेरी खामोशी न जाने कह जाती है क्या क्या
कहते कहते यूँ ही खामोश हो जाना बड़ा ही हसीं है !
मुझ तक आने के वो जाने कितने बहाने तेरे
और पास आकर तेरा दूर जाना बड़ा ही हसीं है !
मुझसे मिलने के किये थे जो वादे तुमने
खुद ही तेरा उनसे मुकर जाना बड़ा ही हसीं है !
शरमा के वो पलकों की चिलमन उठाना तेरा
फिर घबरा के खुद नज़रे चुराना बड़ा ही हसीं है...!